logo

11 सूत्री शैक्षिक मांगों को लेकर छबड़ा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।

छबडा: शिक्षक संघ राष्ट्रीय की छबड़ा उपशाखा के अध्यक्ष बद्रीलाल मेहता के नेरत्व में विभिन्न शैक्षिक मांगों को लेकर छबड़ा एसडीएम प्रतिनिधि माधोलाल बैरवा को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।सूत्रों के अनुसार प्रदेश संगठन स्तर से प्राप्त योजना- निर्देशों के अनुरूप 11 सूत्री मांगो को लेकर दिये गए ज्ञापन में शिक्षा विभाग के सभी संवर्गो के स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर प्रक्रिया शुरू करने, शिक्षकों की लंबित डीपीसी प्रक्रिया पूर्ण करने,विद्यालयों के रिक्त पदों को भरने,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने,तृतीय श्रेणी शिक्षकों व प्रबोधकों की वेतन विसंगतियों का हल करने जैसी प्रमुख मांगे शामिल की गई है।संगठन नें ज्ञापन देकर उक्त सभी शैक्षिक मांगों के शीघ्र समाधान की अपेक्षा की गई।सरकार उचित निर्णय नही होने पर,संगठन को सरकार के विरुद्ध आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा जैसी चेतावनी भी जारी की गई।इस अवसर पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय की छबड़ा उपशाखा के घनश्याम भार्गव, कैलाश चंद मीणा,मुरारीलाल मीणा,चेतन मालव,सुरेश चंद बैरवा,बाबूलाल यादव,मनोज नागर अर्जुन सिंह जादौन,लक्ष्मीनारायण मीणा,महेंद्र नागर,भगवान सिंह मेहता,सत्यनारायण शर्मा, पुरणमल चक्रधारी, मुरलीधर नागर,प्रकाशशर्मा,नारायण, अनिल नागर,राजेंद्र भट्ट,सुरेश जाट,लोकेश शर्मा,ओमप्रकाश गालव,बाबूसिंह राठौर,भौमसिंह भाटी सुरेश बैरवा मनोज नागर सहित दो दर्जन से अधिक शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे।

43
3216 views