
दिसुम गुरु शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि, विश्व आदिवासी दिवस सादगीपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय
दिसुम गुरु, आदिवासी समा
दिसुम गुरु शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि, विश्व आदिवासी दिवस सादगीपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय
दिसुम गुरु, आदिवासी समाज के महान नेता, संघर्षशील व्यक्तित्व और झारखंड राज्य निर्माण के स्तंभ शिबू सोरेन जी के निधन से समस्त आदिवासी समाज शोकाकुल है। उनके निधन पर आदिवासी युवा समन्वय समिति सरायकेला-खरसावां की ओर से गहरा दुःख व्यक्त किया गया और एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
समिति के उपाध्यक्ष बिरसा महाली की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।
सभा में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस (09 अगस्त) को सादगीपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस दिन दिसुम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी जाएगी, साथ ही खरसावां के शहीदों और केरसे मुंडा चौक पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किया जाएगा। यह कार्यक्रम समाज के संघर्षों और बलिदानों को याद करते हुए नई पीढ़ी को प्रेरित करने का कार्य करेगा।
आदिवासी युवा समन्वय समिति सरायकेला-खरसावां के उपाध्यक्ष बिरसा माहली सचिव, राजेश उरांव, कोषाध्यक्ष सुखराम सोय, आदिवासी हो समाज युवा महासभा सरायकेला-खरसावां के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिजुई प्रखंड अध्यक्ष टाटा चातर, अनुमंडल अध्यक्ष गोबिंद हेम्ब्रम विशु रघु, संस्कृति एवं विज्ञान संस्थान से मानसिंह बानरा, दीपक बोयपाई, आदिवासी युवा संघर्ष समिति से बबलू बानरा वन रक्षा समिति रायजामा से सोयना सरदार, आदिवासी उरांव सरना समिति जिलिगदाह के राजकिशोर उरांव