आगरा में खूनी रात! MG रोड के शाह मार्केट में अंडे खाते भाजपा नेता को पीछे से मारी गोली, कान छूकर निकली
आगरा। आगरा के सबसे व्यस्त और हाई-सिक्योरिटी वाले इलाके एमजी रोड पर बुधवार देर रात बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। शाह मार्केट के बाहर एक ठेले पर अंडे खा रहे डेयरी व्यवसायी और भाजपा नेता सुमित दिवाकर को एक हमलावर ने पीछे से गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली उनके कान को छूकर निकल गई, जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लहूलुहान हालत में भाजपा नेता को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है।