logo

रिश्वत लेते मंडी सचिव व सहायक सचिव गिरफ्तार शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

बलिया। आजमगढ़ से बलिया आयी एंटी करप्शन टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मंडी सचिव और सहायक सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उनको कोतवाली लाकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

बलिया के नवीन मंडी स्थल के सचिव धर्मेंद्र सिंह और सहायक सचिव ओमप्रकाश को 21 हजार रुपये रिश्वत लेते आजमगढ़ की एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता राजू कुमार सिंह ने बताया कि मंडी समिति में लाइसेंस बनवाने के लिए सहायक सचिव ने 26 हजार की रिश्वत मांगा था, जबकि इस लाइसेंस के लिए कोई भी राशि नहीं लगती है। कागजात पूरे होने के बावजूद भी लगातार पैसे की डिमांड की जा रही थी। बताया कि हमने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। बुधवार

को जैसे ही ओमप्रकाश को 21 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर दिया, तुरंत ही वहां मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उनको गिरफ्तार कर लिया। इधर, एंटी करप्शन टीम आजमगढ़ ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

किया गया है। इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है।

बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर हम बलिया आए थे, जहां मंडी सचिव और सहायक सचिव को रिश्वत लेते नवीन मंडी बलिया से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

0
0 views