logo

राष्ट्रीय चुनाव समिति 2025 की‌ बैठक संपन्न हुई *************

अखिल भारतीय बैरवा महासभा की राष्ट्रीय चुनाव समिति 2025 की बैठक डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी, झालाना डूंगरी ,जयपुर में आज दिनांक 6 अगस्त 2025 को श्री मदन लाल लालावत जी ,अध्यक्ष राष्ट्रीय चुनाव समिति 2025 की अध्यक्षता मे संपन्न हुई सर्वप्रथम बैठक मे गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री चुनाव के साथ-साथ ही राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष/प्रदेश महामंत्री के चुनाव भी दिनांक 5/10/2025 को निर्धारित मतदान स्थान दिल्ली, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में करवाने के संबंध में विचार विमर्श कर निम्नांकित निर्णय लिए गए 1-राजस्थान में महासभा के लगभग 17 हजार से अधिक सदस्य होने के कारण केवल जयपुर जिले में ही राजस्थान के समस्त मतदाताओं का मतदान कराया जाना उचित नहीं समझा गया,राजस्थान में 4- जिलों में मतदान कराने का निर्णय लिया गया।
1. मतदान केंद्र-
1 बूंदी -- बूंदी ,कोटा, झालावाड़ एवं बारां
2 दोसा -दौसा ,सवाई माधोपुर, करौली ,भरतपुर 3-अजमेर अथवा भीलवाड़ा - अजमेर ,चित्तौड़गढ़ ,भीलवाड़ा उदयपुर, राजसमंद, टोंक एवं जोधपुर
4- जयपुर
2. 31 दिसंबर 2021 तक के साधारण सदस्यों को मतदाता सूची से हटाया जावे
3- अधिसूचना के अनुसार महासभा के सदस्य बनने की अवधि 20 अगस्त 2025 तक ही नियत है तथा रसीद बुके एवं सदस्यता की राशि दिनांक 10 सितंबर 2025 तक प्रांतीय अध्यक्ष राजस्थान को आवश्यक रूप से जमा कर दी जावे अन्यथा सदस्यता सूची में नाम नहीं जुड़ने पर सदस्य बनाने वाले की संपूर्ण जिम्मेदारी होंगी बैठक में निम्नांकित पदाधिकरी उपस्थित हुए राष्ट्रीय चुनाव समिति अध्यक्ष मदनलाल लालावत जी पूर्व महापौर, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष , श्री ललित बैरवा कार्यवाहक राष्ट्रीय महामंत्री श्री मुंशीलाल कुंडारा, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्री कजोड़ मल बैरवा, कार्यवाहक प्रदेश महामंत्री एडवोकेट मोहन प्रकाश बैरवा, कार्यवाहक प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री रमेश कुमार गोठवाल, राष्ट्रीय चुनाव समिति राजस्थान केंद्र प्रभारी श्री रोडूराम सुलानिया, मध्य प्रदेश केंद्र प्रभारी मदनलाल मिमरोट इंदौर, दिल्ली केंद्र प्रभारी श्री अश्वनी कुमार बैरवा ,दिल्ली, राजस्थान केंद्र प्रभारी रोडूराम सुलानिया,जयपुर,सहायक चुनाव अधिकारी श्री बनारसी दास चंडीगढ़, प्रभु दयाल लालावत बूंदी, जगदीश प्रसाद मरमट नागदा, रमेश गोमे, इंदौर राकेश मरमट इंदौर, भानु बैरवा दिल्ली, राजकुमार गोठवाल दिल्ली, शिवचरण मेहरा दोसा, राकेश मरमट इंदौर, धनलाल बैरवा दोसा, कुंजीलाल बैरवा हरियाणा, कार्यवाहक राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनोद कुमार बैरवा, दोसा जिला अध्यक्ष बाबूलाल टोरडा, जयपुर जिला अध्यक्ष शांतिस्वरूप बंसीवाल, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष एडवोकेट भैरूलाल बैरवा, सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार बैंडवाल, सवाई माधोपुर जिला महामंत्री, रामजीलाल बैरवा, बूंदी जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश फौजी, बूंदी महामंत्री मोहनलाल बैरवा, बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

रोडू राम सुलानिया
राष्ट्रीय चुनाव समिति केंद्र प्रभारी
राजस्थान

विनोद कुमार बैरवा
राष्ट्रीय चुनाव समिति सदस्य
राजस्थान

9
1007 views