logo

दतिया में घर में घुसकर विवाहिता से दुष्कर्म:पड़ोसी युवक ने की वारदात; पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया

दतिया के उनाव थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 12 घंटे के भीतर झांसी रोड से गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस के अनुसार बीती रात कस्बा उनाव में पड़ोस में रहने वाला अंकू उर्फ अंकित रायकवार पीड़िता के घर में घुस गया। घटना के समय महिला अपने बच्चों के साथ अकेली थी और उसका पति मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था।

आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।पति के घर लौटने पर पीड़िता ने आपबीती बताई और थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश किया

थाना प्रभारी धवल सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

8
1143 views