“Stop Diarrhoea Campaign” के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डायरिया रोकथाम अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़वार में चला जागरूकता कार्यक्रम
(छत्तीसगढ़) जिला:_एम.सी.बी. 06 अगस्त 2025 जिले के विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़वार में जल जीवन मिशन के तहत “Stop Diarrhoea Campaign” के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम ने ग्रामीणों को स्वच्छता, शुद्ध पेयजल और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। टीम द्वारा डायरिया से बचाव के उपाय, सही ढंग से हाथ धोने की विधि और दैनिक जीवन में स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को जलजनित रोगों से बचाना और स्वच्छ जल व स्वच्छता के प्रति सतत प्रेरित करना रहा। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है।