व्यापारी के खाते में संदिग्ध रूप से आए 50 लाख,आधे रुपए 25 लाख रिश्वत मांगने पर दो सिपाही निलंबित।
शाहजहांपुर। जलालाबाद थाना अल्हागंज क्षेत्र में एक व्यापारी के खाते में अचानक 50 लाख रुपये जमा होने और उसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में पैसे निकालने का मामला तूल पकड़ गया ।व्यापारी का आरोप है कि मामले की भनक लगते ही थाना क्षेत्र के कुछ पुलिसकर्मियों ने उससे 25 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की।व्यापारी मोनू राठौर ने इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग समेत साक्ष्य पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी को सौंप दिए।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल सख्त रुख अपनाते हुए थाना अल्हागंज में तैनात दो पुलिसकर्मियों धर्मेन्द्र और जावेद अली को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।जांच में अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और आम नागरिकों के उत्पीड़न को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी के खाते में आए 50 लाख रुपये किस माध्यम से और किस उद्देश्य से भेजे गए।इसकी भी जांच की जा रही है। साइबर सेल और आर्थिक अपराध शाखा को भी जांच में शामिल किया गया है। घटना सामने आने के बाद थाना अल्हागंज में हड़कंप की स्थिति मची है।निलंबन की कार्रवाई के बाद अन्य पुलिसकर्मियों में भी खलबली मच गई है।स्थानीय व्यापारी संगठनों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।