स्कूलों में लगेगा सेहत का टीका 24 हजार बच्चों को मिलेगा टिटनेस-डिप्थीरिया से बचाव
आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने एक अहम पहल करते हुए 11 से 31 अगस्त तक स्कूलों में टिटनेस-डिप्थीरिया (TD) कैच-अप टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
इस अभियान के तहत कक्षा 5 और 10 के बच्चों को टीडी के टीके लगाए जाएंगे:
कक्षा 5 के छात्रों को TD-10
कक्षा 10 के छात्रों को TD-16 का टीका लगाया जाएगा।
इस अभियान का लक्ष्य शहर के 195 स्कूलों के लगभग 24,000 बच्चों को टीकाकरण से लाभान्वित करना है। इसमें सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी सभी प्रकार के स्कूल शामिल होंगे। स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल प्रबंधकों से सहयोग की अपील की है, साथ ही अभिभावकों और शिक्षकों से भी बच्चों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा है। डिप्थीरिया एक संक्रामक बीमारी है जो बैक्टीरिया से फैलती है। इसके लक्षणों में बुखार, सर्दी, सिरदर्द, नाक बहना, गले की ग्रंथियों में सूजन, कमजोरी और कब्ज शामिल हैं। इस अभियान की निगरानी और संचालन का कार्य विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और जेएसआई संस्था द्वारा किया जाएगा।