logo

भोले के भक्तों ने किए बाबा बुढ़ा अमरनाथ चट्टानी और शिव खोड़ी के दर्शन

चंडीगढ़ से आए भोले के भक्तों ने समस्त पंजाब प्रांत के साथ आज आखिरी जत्थे में शामिल बाबा बुढ़ा अमरनाथ चट्टानी के किए दर्शन। बजरंग दल लगातार 20 वर्षों से बाबा बुढ़ा अमरनाथ जी की यात्रा का बेड़ा उठाए है और सभी शिव भक्तों को लेकर दर्शन के लिए प्रेरित करती है आज उसी का फल स्वरुप यह है कि हिंदू जागरुक हो रहा है और सब परिवार सहित पूरे देश भर से अलग-अलग प्रांत से आकर 27 जुलाई से लेकर आज तक हजारों की संख्या में बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर चुके है।
चंडीगढ़ से आए चंडीगढ़ जिला मंत्री अंकुश गुप्ता, विशेष संपर्क प्रमुख अमित हंस,सुनील बागड़ी, सरुप नेगी एवं अन्य लोगों ने दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही शिव खोड़ी में भी दर्शन कर समस्त देशवासियों की मंगल कामना का माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

5
47 views