logo

बदायूं में चोरों कहर जारी बदायूं में चोरों कहर जारी


बदायूं: चित्रांश नगर में देर रात चोरी की कोशिश, जाग होने पर भागे चोर

बदायूं, 6 अगस्त 2025 — शहर के चित्रांश नगर/गांधी नगर मोहल्ले में मंगलवार की देर रात करीब 11:30 बजे चोरी की कोशिश से क्षेत्र में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, चोरों ने एक घर के मुख्य दरवाज़े की चौखट को काटकर अंदर घुसने की कोशिश की।

घर के भीतर किसी को आहट सुनाई दी, जिससे सभी सदस्य जाग गए। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए परिवार के एक सदस्य ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे।

घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके का मुआयना किया, हालांकि कुछ अधिकारियों ने इसे "अफवाह" मानते हुए गंभीरता नहीं दिखाई। इस रवैये से स्थानीय लोग नाखुश हैं और क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

घटना के बाद से मोहल्ले के लोग पूरी रात जागते रहे। कई कालोनियों में लोग बारी-बारी से पहरा दे रहे हैं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और मामले की गंभीरता से जांच की जाए।

25
14418 views