logo

बस्ती जिले कुदरहा ब्लाक के विशेनपुर में फर्जी कोटेदार का भंडाफोड़ होते ही मचा हड़कंप

बस्ती जिले के कुदरहा ब्लाक के विशेनपुर मे फर्जी कोटेदार का भंडाफोड़ होते ही‌ मचा हड़कंप


विशेनपुर में फर्जी कोटेदार का भंडाफोड़ होते ही मच गया हड़कंप।

पत्रकार की खबर से बौखलाया नकली कोटेदार, देने लगा धमकी।

कुदरहा विकास खण्ड के विशेनपुर में दो साल से असली कोटेदार लापता।

फिर भी धड़ल्ले से चल रहा है कोटा—फर्जी हस्ताक्षर से हो रहा राशन वितरण।

सच उजागर करने वाले पत्रकार को कहा— “तू कौन होता है सवाल पूछने वाला

फोन पर पत्रकार को दी गालियाँ, धमकाया— “तेरी औकात दिखा दूंगा।

विशेनपुर के ग्रामीण भी बोले— “अब सहन नहीं करेंगे फर्जीवाड़ा।”

पत्रकारिता पर हमला नहीं सहेगा विशेनपुर, आवाज़ उठेगी बुलंद।

क्या प्रशासन उठाएगा कोई ठोस कदम या ये मामला भी रफा-दफा होगा?

विशेनपुर पूछ रहा है— “क्या सच्चाई दिखाना अब गुनाह है

16
13232 views