logo

बद्दी में औद्योगिक इकाई होने से ओर भारी बारिश के कारण ट्रैफिक व्यवस्था ही अस्त व्यस्त, एसपी बद्दी विनोद धीमान ने खुद संभाला मोर्चा

बद्दी में औद्योगिक इकाई होने से ओर भारी बारिश के कारण ट्रैफिक व्यवस्था ही अस्त व्यस्त, एसपी बद्दी विनोद धीमान ने खुद संभाला मोर्चा
बद्दी मै भारी बारिश से भीड़ ओर जाम की स्थिति बन गई. वहीं, औद्योगिक इकाई होने के कारण बड़ी गाड़ियों को चलाना और चलना मुश्किल हो गया है बही बाहरी लोगों के नौकरी करने वाले लोगों को भारी बारिश के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है . वहीं, एसपी बद्दी विनोद धीमान ने ट्रैफिक यहां के ट्रैफिक इतंजाम को सुबह सुबह खुद संभालने में जुट गये.है साथ में बद्दी पुलिस के थाना प्रभारी अपनी टीमों के साथ फील्ड में डटे है

9
151 views