खारड़ा के वार्ड संख्या दो के वार्ड वासियों को कादा किचड़ से मिलेगा छुटकारा सीसी कार्य चालू
खारड़ा के वार्ड संख्या दो के वार्ड वासियों को कादा किचड़ से मिलेगा छुटकारा सीसी कार्य चालूपाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा में वार्ड संख्या 2 में मस्जिद से लेकर संपत राम हीरागर के घर तक सीसी सड़क ग्राम पंचायत खारड़ा द्वारा विकास कार्य कराया जा रहा है। जिस वार्ड व ग्राम वासियों कोको आने-जाने में सुविधा रहेगी इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी, जवान सिंह भाटी, मुकेश सिंह भाटी, ओम सिंह, जोरखां ,हरी भाई कलाल सहीत मोहल्ले वासी मौजूद रहे