logo

भोजपुरी सिनेमा में रिंकू घोष की वापसी, 'रेशम की डोर' फिल्म से आया रक्षाबंधन स्पेशल गाना

भोजपुरी सिनेमा में रिंकू घोष की वापसी, 'रेशम की डोर' फिल्म से आया रक्षाबंधन स्पेशल गाना
मुंबई: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा रिंकू घोष लंबे समय बाद फिल्म 'रेशम की डोर' के साथ वापसी कर रही हैं। यह फिल्म भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर आधारित है, जिसका एक खास गाना सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
रिंकू घोष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म के गाने की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक 'रक्षाबंधन स्पेशल' गीत है। इस गाने में भाई-बहन के प्यार और अटूट रिश्ते को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है। फिल्म में रिंकू घोष के साथ अभिनेता कुणाल सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं।
रिंकू घोष ने शादी के बाद फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी, लेकिन अब उनकी इस वापसी से उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। दर्शकों का मानना है कि यह फिल्म रक्षाबंधन के मौके पर भाई-बहन के रिश्ते को एक नई परिभाषा देगी। 'रेशम की डोर' फिल्म और इसके इस इमोशनल गाने को लेकर भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों में काफी उम्मीदें हैं।

27
7768 views