logo

गंगोत्री के पास जलप्रलय बादल फटा 4 लोगो की मौत 100से अधिक लापता

उत्तराखंड उत्तरकाशी में गंगोत्री के नजदीक स्थित धरौली गांव में बादल फटने से दोपहर करीब 2:00 बजे खीर गंगा नदी में सैलाब आ गया जिसमें सिर्फ 24 सेकंड में 20 से 25 होटल और होम स्टे बह गए। धरौली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया प्रशासन ने चार लोगों के मरने की पुष्टि की हे जब की 100 से अधिक लापता बताए जाते हैं। सेना भी राहत कार्यों में जुट गई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम भी राहत कार्य में लगी हुई हे।

71
734 views