कंकडबाग़ थाने से टाटा सफ़ारी चोरी
पटना । कंकडबाग़ कंकडबाग़ थाना अंतर्गत मलाही पक्डी से टाटा सफ़ारी JH 01 0v 5136 देर रात्रि चोरों ने घर के बाहर से चोरी कर लिया । वाहन मालिक ने इसका आवेदन कंकड़बाग़थाने में दिया है और साथ में सीसीटिवी फुटेज भी उपलब्ध कराए है । आय दिन शहरों में ऐसी घटनायें अब आम सी हो गयी है । इस फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कैसे अकेले एक लड़का चोरी करता है । https://youtu.be/4gGMHxIEOoA