
जलाभिषेक करने जा रहे ट्रैक्टर ट्राली 11000 की लाइन से हुई टच,दो कांवरियों की मौके पर मौतघटना में करीब एक दर्जन लोग जख्मी
कछला गंगा घाट से जल भरने पटना देवकली शिव मंदिरपल जाने पर जलाभिषेक करने की थी तैयारी।
कलान।
जलाभिषेक करने जा रहे कावड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली 11000 की विद्युत लाइन में टच होने से दो कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई।झुलसे हुए करीब एक दर्जन कांवरियों को इलाज के लिए बदायूं ले जाया गया है।
परौर थाना क्षेत्र के ग्राम कुण्डरिया से शिव भक्त ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर कछला गंगा घाट से जल भरकर पटना देवकली शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे कि गांव की गली में ही लटकते 11000 की हाईटेंशन लाइन ट्रैक्टर ट्राली के टच हो जाने से ट्राली में करंट आ गया।जिससे दो शिव भक्तों सुखवीर(34) पुत्र ख्यालीराम व जसवीर (17) पुत्र रामवरन की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं इस घटना में झुलसे करीब एक दर्जन लोगों को मंडल के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि 11000 की हाइटेंशन के लटकते हुए तारों को सही करने के लिए विद्युत विभाग से कई बार लिखित रूप से शिकायत की गई लेकिन विद्युत विभाग द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। जिस कारण यह दर्दनाक हादसा हो गया।