logo

आज मंगलवार दिनाँज 05 अगस्त 2025 को आम आदमी पार्टी सांसद श्री संजय सिंह का एक दिवसीय झारखण्ड दौरा संपन्न हुआ...

आज मंगलवार दिनाँज 05 अगस्त 2025 को आम आदमी पार्टी सांसद श्री संजय सिंह का एक दिवसीय झारखण्ड दौरा संपन्न हुआ.

आज शुबह राँची आम आदमी पार्टी के सांसद और फायर ब्रांड नेता श्री संजय सिंह का आगमन झारखण्ड के धरती पर हुआ. झारखण्ड आते ही मुख्य रूप से दिवंगत नेता दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी के आवास जाकर पुरे झारखण्ड के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सभी ने अपनी और आम आदमी पार्टी की ओर से श्रद्धांजली व्यक्ति की और अंतिम विदाई दी. उन्होंने कहा : श्री सोरेन आदिवासी और गरीब गुर्गो के सम्माननीय नेता थे. जिन्हे सम्मान पूर्वक लोग दिशोम गुरु के नाम से जाने जाते थे. जिनके मृत्यु से देश को बहुत बड़ी छती हुई है. विशेषकर झारखण्ड राज्य आज अनाथ महसूस कर रहा है.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात झारखण्ड के गेस्ट हॉउस में अपने राज्य झारखण्ड के सभी मुख्य कार्यकर्ताओं से एक कार्यक्रम में मिले और सम्बोधित किया. साथ ही झारखण्ड राज्य सहित देश के पमुख मुद्दों पर विशेष बातें कहीं. जिनमे मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बिजली मुख्य रूप से शामिल है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली और स्वक्ष पानी उपलब्ध कराने के लिए जनआंदोलन करने के लिए मुलमंत्र दिया. जो झारखण्ड राज्य के दशा और दिशा तय करने में बहुत सही साबित होनेवाली है. आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी झारखण्ड में अपनी विशेष पहचान बनाने को तैयार है. झारखण्ड राज्य के उपस्थित मुख्य कार्यकर्ताओं में से मुख्य रूप से शामिल लोगों में जयशंकर प्रसाद, विधान चंद्र रॉय, प्रीतम मिश्रा, अरविन्द विकाश, कमाल, अभिषेक कुमार, प्रभात शर्मा, कृष्णा किशोर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

सौजन्य: ए वी सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क परिवार झारखण्ड.

51
845 views