logo

दैनिक आधार पर रामदेवरा जा रहे जातरुओ के हाथों में रेडियम हैंड बेल्ट एवं बैग के पीछे लगाए रेडियम स्टिकर.

दैनिक आधार पर रामदेवरा जा रहे जातरुओ के हाथों में रेडियम हैंड बेल्ट एवं बैग के पीछे लगाए रेडियम स्टिकर.
पाली:शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत् दैनिक आधार पर पाली कलेक्टर एल एन मंत्री, पुलिस अधीक्षक पाली पूजा अवाना के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम गाजनगढ़ टोल पर आज सोमवार को सैकड़ों की संख्या में रामदेवरा जा रहे पैदल जातरूओ के हाथ में रेडियम बेल्ट साथ ही उनके बैग एवं हेलमेट के पीछे रेडियम स्टिकर लगाए जा रहे हैं। साथ ही ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई ।वरिष्ठ सीएसआर मैनेजर फिरोज़ ख़ान ने बताया कि टोल प्लाजा गाजनगढ़ से जाने वाले प्रत्येक रामदेवरा जातरूओ के लिए ये सेवाएं दैनिक आधार पर चलती रहेंगी। रेडियम हैंड बेल्ट स्टीकर के कारण रात में वाहन चालकों को ये जातारू दूर से दिखाई देंगे जिससे दुघर्टना होने की संभावना काफ़ी कम हो जायेगी।आप ट्रैफिक के नियमों का पालन करें।इस मौके पर टोल कर्मी उपस्थित रहे।
दिनांक 04/08/2025

6
517 views