logo

श्री तुंगेश्वर् महादेव मन्दिर में मन्दिर के भव्य निर्माण पूर्ण होने एवं मन्दिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं सकलीकरण के फलस्वरूप दिनाक : 10 नवम्बर से दिनाक : 18 नवम्बर 2025 तक महारूद्र यज्ञ एवं शिवमहापुरण का आयोजन

। श्री गणेशाय नम: ।।
श्री तुंगेश्वर् महादेवाय नम: ।।

सभी ग्रामवासियों / क्षेत्रवासियों एवं शिवभक्तों को सूचित किया जाता है,कि श्री तुंगेश्वर् महादेव मन्दिर में मन्दिर के भव्य निर्माण पूर्ण होने एवं मन्दिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं सकलीकरण के फलस्वरूप दिनाक : 10 नवम्बर से दिनाक : 18 नवम्बर 2025 तक महारूद्र यज्ञ एवं शिवमहापुरण का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम को भव्य एवं सफल आयोजन बनाने हेतु समस्त क्षेत्रवासियों एवं ग्रामवासियों की द्वितीय बैठक का आयोजन होना है। जिसमें महिलाएं,पुरुष एवं समस्त भक्तजनों की उपस्थिति अनिवार्य है। यह बैठक दिनाक: 17 अगस्त 2025 रविवार को ठीक 11:00 बजे प्रात: "श्री तुंगेश्वर् महादेव मन्दिर" में आहुत की गई है। जिसमें कि कार्यकारिणी गठन भी होनी है अतः सभी लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आमंत्रित हैं। उपरोक्त बैठक में सभी लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है।
धन्यवाद ।🙏
"श्री तुंगेश्वर् महादेव मन्दिर
ग्राम त्युंग "
( परकंडी )

5
123 views