सैफी मौहम्मद आरिफ़ नागौरी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में टोंक जिला कलेक्टर से मिला सदस्य दल
सैफी मौहम्मद आरिफ़ नागौरी राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में मोहम्मद मियां साहब पूर्व प्रदेशाध्यक्ष इत्तेफाक पार्टी, रहीस मियां मेम्बर टोंक जमीन मेम्बर, अख़्तर हुसैन साहब सलाहकार इत्तेफाक पार्टी ,शानम हिना मेम्बर स्टूडेंट्स सेवा समिति ने कल्पना अग्रवाल जिला कलेक्टर टोंक से मुलाकात की एजुकेशन और राज्य सरकार ,केंद्र सरकार की योजनाओं को लोहार समाज तक पहुंचाने और लोहार समाज को शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने किए और ,साथ बहुत जल्द लोहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया का 13 सदस्य दल राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी छात्रावास के लिए रियायत दर जमीन आवंटित करने की और राजस्थान लोहार विकास बोर्ड बनाने की मांग रखेगा जिस लोहार समाज का विकास हो,
लोहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ऑल इंडिया में एजुकेशन बिजनेस सर्विस स्पोर्ट पर समाज के लोगों में जागरूकता के लिए कार्य करता है