logo

बारिश बनी तबाही लोग घरो में रहने को मजबूर


जनपद देवरिया के ग्राम सभा रघवापुर से एक खबर निकल कर आ रही है कि इस ग्राम सभा में मेन सड़क पर रहने वाले लोग बारिश के पानी में रहने को मजबूर है क्यों कि यहां आज तक नाले का निर्माण नहीं हुआ बारिश की पानी इस कदर बढ़ रहा है लोगो के घरों में पानी अंदर तक जा चुका है यहा के लोग अपने घर के अंदर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं देखते है शासन प्रशाशन के लोगो तक यह तस्वीर क्या छाप छोड़ती है

19
819 views