logo

Uttarakhand News



उत्तरकाशी में तबाही : हर्षिल में हेलीपैड भी डूबा, आर्मी कैंप भी बहा, 4 लोगों की मौत, सामने आ रहा असल तबाही का मंजर : उत्तरकाशी स्थित धराली क्षेत्र में खीर गंगा नदी में आई इस प्राकृतिक आपदा ने धराली बाजार को भारी नुकसान पहुंचाया है.
उत्तरकाशी (बलबीर परमार) : उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित धराली क्षेत्र में खीर गंगा नदी में अचानक बादल फटने से आई भीषण बाढ़ ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी. आधिकारिक रूप से बताया जा रहा है कि 4 लोगों की मौत हुई है, लेकिन आंकड़ा अभी और बढेगा. ताजा जानकारी के तहत, हर्षिल घाटी में बादल फटने की घटना के बाद भागीरथी नदी के जलस्तर बढ़ गया है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. धराली में मोबाइल नेटवर्क ठप पड़ गया है. मोबाइल नेटवर्क ठप होने से दिक्कतें बढ़ी हुई हैं. वहीं, NDMA की मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है, जिसमें उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, बागेश्वर में 24 घंटों में हो भारी बारिश सकती है.
उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में खीर गंगा नदी में बादल फटने से आई बाढ़ तबाही के बाद का मंजर..
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के सचिव विनोद कुमार सुमन के अनुसार, कुछ आवासीय मकान और होटल ध्वस्त हो गए हैं, जिनकी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. राहत एवं बचाव दल को हेलिकॉप्टर की मदद से घटनास्थल तक पहुंचाया जा रहा है. अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अस्थायी लाइट की व्यवस्था की जा रही है. ऋषिकेश एम्‍स में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं, ताकि समय पर घायलों को इलाज मिले. सेना की तरफ से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और लोगों को निकाला जा रहा है. उधर, आर्मी बेस कैम्प की तरफ भी बादल फटे हैं. इस तरह तीन जगह से बादल फटने के बाद तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं. अभी भी मलबा आने का क्रम जारी है.
सैलाब सब बहा ले गया, 20 मीटर मलबे में दबे मकान, लोग
शनिवार सुबह आई इस प्राकृतिक आपदा ने धराली बाजार को भारी नुकसान पहुंचाया है. तेज बहाव के चलते दुकानें, वाहन और स्थानीय ढांचे पानी में बह गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाढ़ का मंजर इतना भयानक था कि लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही तबाही मच गई. पानी का बहाव इतना तेज था कि बड़े-बड़े पत्थर और मलबा भी बाजार क्षेत्र में घुस आया. कितने लोग इसमें बह गए, अभी कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है. सैलाब अपने साथ इतना मलबा लेकर आया कि दर्जनों घर, बाजार, वाहन और जो भी रास्‍ते में आया, सब बह गए.. उसमें दब गए. अभी वहां केवल तबाही का मंजर है. अभी कितने लोग इस सैलाब में बह गए, मलबे में दबे हैं, इसका कोई भी आंकड़ा सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि करीब 20 मीटर ऊंचा मलबा वहां आकर जमा हो गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम से इस पूरी घटना की जानकारी ली है और हरसंभव मदद देने का आश्‍वासन भी दिया है.
पीएम मोदी ने कहा- हरसंभव मदद करेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख प्रकट किया है. प्रधानमंत्री ने इस प्राकृतिक आपदा में हुए जनधन की हानि पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की तथा घटना की जानकारी ली. प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि प्रभावित नागरिकों को शीघ्र राहत पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है.
दो MI और एक चिनुक हेलीकाफ्टर की मांग
ताजा जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी में अब तक 24 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है. आधिकारिक तौर पर 12 मजदूरों के मलबे में दबे होने की सूचना है. राज्य सरकार ने एयरफोर्स से मदद मांगी है. मदद में दो MI और एक चिनुक हेलीकाफ्टर की मांग की गई है.
सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा है कि धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान की खबर अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं. लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.
लोगों के दबे होने की आशंका
प्रशासनिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना कर दी गई है. स्थानीय प्रशासन, पुलिस और ग्रामीण भी राहत और बचाव कार्यों में जुट गए हैं.
अधिकारियों ने क्‍या बताया?
प्रशासन की ओर से जारी बयान के अनुसार, जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र के अंतर्गत खीर गाड़ का जलस्तर अत्यधिक वर्षा के कारण अचानक बढ़ गया, जिससे धराली कस्बे में नुकसान की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर एसडीआरएफ उत्तराखंड, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग एवं आर्मी सहित आपदा प्रबंधन की समस्त टीमें घटनास्थल हेतु तत्काल रवाना हुईं.
देखें वीडियो

बाढ़ का भयावह दृश्य
ऊपरी इलाकों में मौजूद लोगों द्वारा ली गई शुरुआती तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह खीर गंगा में अचानक ऊपर से बाढ़ आई और विकराल रूप में आया पानी का सैलाब सब कुछ अपने साथ बहा ले गया. पानी पूरे बाजार को बहा ले गया. वीडियो में जिस तरह से मंजर देखा जा रहा है, वह इतना भयानक था कि देखने वालों की रूह तक कांप गई. पूरे धराली बाजार का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील नजर आ रहा है. कई दुकानों और घरों की छतें ढह गई हैं. स्थानीय लोग इस भयावह स्थिति से सदमे में हैं.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग पहले ही उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी कर चुका था. खीर गंगा में जलस्तर सामान्य से कहीं अधिक बढ़ गया, जिससे यह बाढ़ की स्थिति बनी.
24 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में बारिश बाधा बन सकती है. उत्तरकाशी के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटे में वहां तेज बारिश का अलर्ट है. यात्रा करने वालों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

19
138 views