logo

कंगना पर पश्चिम बंगाल में एफआईआर दर्ज हुआ

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनते ही उन लोगों पर मुसीबत टूट पड़ी है, जिन्होंने ममता जी के विरुद्ध स्वर ऊँचे किये थे। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर पश्चिम बंगाल के उल्टाडांगा में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एफआईआर में कंगना रनौत पर पश्चिम बंगाल में दंगे भड़काने का आरोप लगाया गया है। तृणमूल की नेता ऋजु दत्ता द्वारा ये एआईआर करवाई गई है।

ऋजु दत्ता ने अपनी एफआईआर में ये आरोप लगाया गया है कि कंगना रनौत ने बंगाल में नफरत का वातावरण बनाने का प्रयास किया था। ऋजु ने अपनी शिकायत में कंगना के इंस्टाग्राम अकाउंट का हवाला दिया है। एफआईआर में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ऋजु ने आरोप लगाए हैं कि कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बहुत सी आपत्तिजनक पोस्ट की थी।

157
14863 views
  
16 shares