logo

हिमाचल के सिरमौर जिला के डिग्री कॉलेज सराहां में केरियर कॉउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा व्याख्यान का आयोजन



सराहाँ 4 अगस्त 2025: राजकीय महाविद्यालय सराहाँ में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के द्वारा एक प्रेरणात्मक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद के अध्यक्ष संजय राजन और उनके सहयोगी उपाध्यक्ष प्रीतपाल ठाकुर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संजय राजन ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार से संबंधित व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए कहा साथ ही विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व का विकास करते हुए जीवन में सकारात्मकता को अपनाते हुए प्रकृति, अपने गुरुजनों तथा माता-पिता का हमेशा आभार व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गुलशन कुमार धीमान ने विद्यार्थियों को अपनी रुचि और क्षमताओं के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और साथ ही अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए महाविद्यालय में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो. जगमोहन सिंह ने मुख्य अतिथि तथा सभी का धन्यवाद किया और इस एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर आयोजित किए जाने वाले आगामी रोजगार मेले में विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मंच का संचालन प्रो. दिनेश कुमार ने किया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ. मोल्लम डोलमा, प्रो.सुदेश कुमार, डॉ. रीमा शर्मा, प्रो. कृष्ण दत्त, प्रो. प्रियंका सराओ, कार्यालय अधीक्षक शंभूनाथ,वरिष्ठ सहायक संजीव कुमार एवं महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

22
4728 views