logo

इस समय यूपी के कई जिले बाड़ की चपेट में हैं,जिसमें बांदा,फतेहपुर,प्रयागराज,अधिकारी ने लोगो को ऊंचे स्थान पर जाने को कहा है

Up के फतेपुर,बांदा,प्रयागराज में बाढ़ का प्रकोप देखा जा सकता है,फतेहपुर बांदा को जोड़ने वाला पुल खतरे की घंटी के पार चला गया है कई निचले कस्बों में बाढ़ का पानी घरों में जा चुका है,अधिकारी ने आदेश दिया है कि निचले हिस्से से निकल कर ऊंचे स्थान पर चले जाए,,मै भी बांदा जाना चाहता था,लेकिन जमुना पुल बंद कर दिया,,मैंने दूसरे कस्बों से जाना चाहा लेकिन नहीं जा सका,फोटो में आप साफ देख सकते हैं,सड़कों में 2 से 3 फिट पानी तेज प्रभाव से बह रहा है, और तब मैने नहीं जाने का निर्णय लिया

0
374 views