logo

District madhubani, Administration

*समाहरणालय, मधुबनी*
=================
*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*
====================
*प्रेस विज्ञप्ति*
*दिनांक 04/08/2025*
==================

⬛ प्रमंडलीय आयुक्त दरभंगा प्रमंडल,कौशल किशोर,डीएम आनंद शर्मा एवं एसपी योगेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से मिथिला ललित संग्रहालय, सौराठ में नव निर्मित लोककला दीर्घा का उद्घाटन किया ।उद्घाटन के उपरांत प्रमंडलीय आयुक्त ने लोककला दीर्घा का अवलोकन भी किया एवं कलाकारों की कलाकृतियों को खूब सराहना भी किया। गौरतलब हो कि
मधुबनी स्थित मिथिला ललित संग्रहालय में 'लोककला दीर्घा' मिथिला की समृद्ध लोक परंपरा और चित्रकला को समर्पित है। यह दीर्घा स्थानीय कलाकारों की कलाकृतियों के माध्यम से मिथिला की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती है। इसमें राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कार प्राप्त कलाकारों समेत कई नवोदित कलाकारों की कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं। यह दीर्घा न केवल सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का प्रयास है, बल्कि युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने का भी माध्यम भी है। कला दीर्घा के अवलोकन उपरांत मिथिला चित्रकला संस्थान के सभा कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी के द्वारा कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। प्रमंडलीय आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा मिथिला क्षेत्र का सांस्कृतिक इतिहास बहुत ही समृद्ध और प्राचीन है। प्राचीन काल से ही मिथिला अपनी उच्च कोटी की सभ्यता एवं संस्कृति के लिए विश्व प्रसिद्ध रही है। पूरब में कोशी नदी, पशिचम में नारायणी, उत्तर में हिमालय तथा दक्षिण में गंगा की सीमाओं से आबद्ध इसका विस्तार भू-भाग भिन्न भिन्न सभ्यताओं एवं संस्कृतिओं को अपने में समावेश कर एकीकृत मिथिला संस्कृति के नाम से सुविख्यात है। यह क्षेत्र अपनी साहित्यिक, कलात्मक और सांस्कृतिक परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि मिथिला की कला बहुत ही समृद्ध है। मधुबनी पेंटिंग, जो मिथिला क्षेत्र की एक प्रसिद्ध कला है, अपनी जीवंत रंगों और आकृतियों के लिए जानी जाती है। मधुबनी पेंटिंग को भारत में और विदेशों में भी सराहा जाता है।वर्तमान में मिथिला ललित संग्रहालय, सौराठ, मधुवनी का नया दो मंजिला संग्रहालय भवन बनाया गया है। जिसमें मिथिला क्षेत्र की सभ्यता एवं संस्कृति से जुड़े हुए पुरावशेष एवं कलाकृति को संरक्षित करने के साथ क्षेत्रीय सांस्कृतिक इतिहास से पूरे विश्व को परिचय कराने की योजना है। प्रमंडलीय आयुक्त कौशल कुमार एवं जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने संयुक्त रूप से पद्मश्री बौआ देवी, पद्मश्री दुलारी देवी, पद्मश्री शाति देवी, पद्मश्री शिवन पासवान, श्रीमती विभा दास (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता), श्रीमती ललिता देवी (राज्य पुरस्कार विजेता), श्रीमती हेमा कर्ण (राज्य पुरस्कार विजेता), श्री सुनील कुमार राय (राज्य पुरस्कार विजेता), श्री मनोज मल्लिक (राज्य पुरस्कार विजेता), , श्रीमती संजू देवी (राज्य पुरस्कार विजेता), श्रीमती उर्मिला देवी (राज्य पुरस्कार विजेता), श्री धीरेन्द्र कुमार (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता), श्रीमती सुधीरा देवी (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता), श्री रामू पंडित (सहायक), श्री जगदीश पंडित (राज्य पुरस्कार विजेता), गुड्डू कुमार (सहायक), डॉ० रानी झा, श्री प्रतीक प्रभाकर, श्री संजय कुमार जायसवाल, श्री दिनेश पासवान, श्री राजेश मुखिया, श्री संतोष पासवान, कृष्ण कान्त झा, श्री नवनीत कुमार झा, श्री अविनाश कुमार कर्ण, श्रीमती सुलेखा देवी, श्रीमती गविता झा आदि कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर एसपी योगेंद्र कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,एसडीओ चंदन झा,जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे। ---------------------------------------------------------------------------------------* ..*
=================
*आपदा नही है भारी,यदि पूरी है तैयारी। सजग रहे,सर्तक रहे। किसी भी प्रकार की* *सहायता या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर*06276-222576 पर करे संपर्क।।**
=============== ===
*।***
==================
*# DPRO,Madhubani*

4
209 views