logo

इनोवेशन के क्षेत्र में बच्चों को प्रेरणा दे रहे अथर्व धीमान

बिजनौर । नांगल सोती ।
नवाचार मूलतः किसी नई चीज़ का परिचय है। अगर हमारे पास नवाचार नहीं होता, तो कभी कुछ नया नहीं होता, नवाचार अत्यंत महत्वपूर्ण है। न केवल व्यवसाय में, बल्कि सामान्य जीवन में भी।
अथर्व धीमान गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरचंदपुर में क्लास थर्ड के छात्र हैं अथर्व को क्लास फर्स्ट से ही इनोवेशन में रुचि रही है इसी रुचि के चलते क्लास 2 में अथर्व ने एक ऐसा इनोवेशन किया था जिसके द्वारा नर्सरी एलकेजी यूकेजी के बच्चे लाइट जाने के बाद बंद अंधेरे कमरे में भी आसानी से अंक अक्षर का ज्ञान पढ़ सकते हैं उसको लिख सकते हैं इस इनोवेशन के आधार पर ही अथर्व को मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है वही अथर्व का कहना है कि वह अभी और भी ऐसे इनोवेशन कर रहा है जो छात्रों के लिए टीचर्स के लिए अन्य लोगों के लिए भी उपयोगी साबित होगा

1
7 views