logo

आजाद समाज पार्टी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बने विपिन

उरई जालौन। कुठौंद निवासी विपिन कुमार को आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार को शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि उनकी यह नियुक्ति आजाद समाज पार्टी के अनूप कुमार आजाद प्रदेश संगठन मंत्री व मुख्य मंडल प्रभारी झांसी एवं आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष जालौन नीरज कुमार गौतम द्वारा की गई है। इससे पहले विपिन कुमार ने पार्टी में रहकर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रहते हुई जिले में सैकड़ों लोगों को जोड़ा,उसके बाद भीम आर्मी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष के पद पर काफी समय तक काम किया। इसके अलावा जिला संयोजक युवा मोर्चा की जिम्मेदारी दी गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तोड़ के निर्देश पर जिला अध्यक्ष नीरज कुमार गौतम ने विपिन कुमार को यह जिम्मेदारी दी है। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही जिला कमेटी का गठन किया जाएगा। उम्मीद जताई अब ज्यादा से ज्यादा युवा जुड़कर संगठन को मजबूती देंगे। जिलाध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों ने खुशी मनाई। इस मौके पर आकाश गौतम जिला मीडिया प्रभारी, गोविंद गौतम जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा ,शीलू गौतम,राजा हरिश्चंद ,संजय गौतम, राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे।

6
71 views