logo

श्री गंगानगर दौलतपुरा में जन्मदिन का जश्न बना सामाजिक सौहार्द की मिसाल


श्री गंगानगर ग्राम दौलतपुरा में जन्मदिन का जश्न बना सौहार्द और एकता की मिसाल

दौलतपुरा। पशु चिकित्सालय दौलतपुरा में कार्यरत पशु धन निरीक्षक श्री मति करिश्मा खान के पति पत्रकार आरिफ खान का जन्मदिन सोमवार को बड़े ही उत्साह और भाईचारे के माहौल में मनाया गया। हाल ही में केकड़ी अजमेर से स्थानांतरित होकर आए आरिफ खान ने अपने परिवार और सहयोगियों के साथ यह विशेष दिन मनाया।

कार्यक्रम में ना केवल केक काटा गया, बल्कि एकता, प्रेम और भाईचारे की मिसाल भी पेश की गई। हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने मिलकर यह उत्सव मनाया, जिसने सामाजिक सौहार्द का एक सुंदर संदेश दिया।

इस अवसर पर उनकी पत्नी करिश्मा खान, बेटा ज़ौरैन के साथ-साथ अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। उपस्थितजनों में डॉ. रविन्द्र सैनी, संदीप साहू, छगन शर्मा, बबलू बैरड़, रवि, कालूराम, तरसेम सिंह, रिंकू मिढ्ढा, पीहू मिढ्ढा , राजू, दयानंद आदि ने आरिफ खान को दिल से शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

🎂 जन्मदिन समारोह में जहां परिवार की गर्माहट थी, वहीं सामाजिक एकता की गूंज भी सुनाई दी। यह आयोजन बताता है कि भारत की ताकत इसकी विविधता में एकता है।
📰 AIMA MEDIA DESK

9
290 views