logo

हिमाचल में पत्रकार पर एफआईआर दर्ज करना एक गलत निर्णय लोकतांत्रितक प्रक्रियाओं में अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार एफआईआर तुरंत वापस ले प्रदेश सरकार, सरकार को निर्णय बदलने में समय नहीं लेना चाहिए अब

रजनीश ठाकुर बद्दी

हिमाचल प्रदेश के शिमला से पत्रकार संजीव शर्मा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की गई एक सूचना को लेकर उन पर दर्ज एफआईआर को आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश ठाकुर ने कहा सरकार करे गंभीर विचार, पत्रकारों के अधिकारों को ना छीने प्रदेश सरकार, रजनीश ठाकुर ने कहा कि एफ आई आर को तुरंत रद्द करे प्रदेश सरकार रजनीश ठाकुर ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में यह सरेआम अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात है जिसको बर्दाशत नहीं किया जाएगा। हिमाचल सदियों से लोकतांत्रितक प्रणाली में विश्वास रखता है और मीडिया पर छोटी छोटी बातों को आधार बनाकर मामले दर्ज करना उसकी आवाज को दबाने का प्रयास करना है।
इस मौके पर सोलन के पत्रकार राजन अरोड़ा ,बद्दी से ओम शर्मा
विजय चंदेल , परमजीत पम्मी ,जगत भैंस, देहरा से राम लाल , शाहपुर से अमित शर्मा, धर्मशाला राकेश भारद्वाज, ऊना से जितेंद्र शर्मा, पंजाब से दिनेश हलन, आदि अलग-अलग संगठनों के पत्रकारों ने भी मांग उठाई है कि शिमला के पत्रकार के ऊपर जो एफ आई आर दर्ज हुई है उसको सरकार रद्द करें अन्यथा पत्रकार भी आदोलन पर उतरने को मजबूर हो सकते है

64
4306 views