logo

JKA news जन जन की अवाज मोहम्मद असलम झारखंड के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरू आदरणीय शिबू सोरेन का निधन हो गया है

*दुःखद खबर*

झारखंड के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरू आदरणीय शिबू सोरेन का निधन हो गया है पूरे झारखंड गम का माहौल है झारखंड के हर बूढ़े और बच्चों की आंखें नम है गुरुजी ने झारखंड और जेएमएम पार्टी को सीखने का और झारखंड को एक अच्छा रूप देने का काम किए थे जो आज झारखंड की जनता के बीच नहीं रहे सर गंगाराम अस्पताल में निधन। उन्होंने 81 साल की उम्र में ली अंतीम सांस, कई दिनों से बीमार थे शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पोस्ट कर दी जानकारी, कहा आदरणीय दिशोम गुरूजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं,
कहा- आज मैं शून्य हो गया हूँ...

6
3538 views