logo

*उन्नाव ब्रेकिंग* ट्रेन से उतरते समय फिसले उन्नाव पुलिस के मुख्य आरक्षी, हादसे में पैर कटकर हुआ अलग

उन्नाव पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी राम सुमिरन सरोज रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गये। वे मरुधर एक्सप्रेस से लखनऊ से कानपुर जा रहे थे। तभी सोनिक रेलवे स्टेशन को उन्नाव समझकर उतरने की कोशिश में उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन के नीचे जा गिरे। ट्रेन से गिरने के दौरान उनका दाहिना पैर घुटने के ऊपर से कटकर अलग हो गया। हादसा होते ही वहाँ अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद यात्रियों ने तुरन्त रेलवे अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी।
घायल मुख्य आरक्षी को एम्बुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल, उन्नाव लाया गया। लेकिन हालत गम्भीर होने के चलते उन्हें कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस लाइन से दो आरक्षी उनकी सहायता के लिये साथ भेजे गये हैं। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके दामाद बाराबंकी से कानपुर के लिये रवाना हो चुके हैं।

3
36 views