logo

रैगर समाज के आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित।

रैगर समाज के आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित।
पाली अखिल भारतीय रेगर महासभा के अध्यक्ष के घर सर्वोदय नगर में बैठक रखी ,रेगर महासभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट वह अखिल भारतीय रेगर महासभा एवं रैगर जटिया समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र मोर्य के अध्यक्षता में कार्यकारिणी की दिनांक 3 अगस्त 2025 रविवार को बैठक रखी गई। कार्यकारिणी की बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई आगामी प्रतिभा सामान समारोह अखिल भारतीय रेगर महासभा एवं रेगर जटिया समाज सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित करने हेतु प्रस्ताव लिया जा सकता है। सभी सदस्यों द्वारा इस बाबत सहमति दी और निर्णय लिया गया कि। रैगर जटिया समाज सेवा संस्था अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी एवं संस्था में बुजुर्ग सदस्यो से चर्चा करने के बाद आगामी बैठक 7 अगस्त 2025 को अंतिम निर्णय लेने की सहमति बनी। प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रेगर जटिया समाज सेवा संस्थान परिसर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट, अध्यक्ष देवेंद्र मोर्य, मनीष तिलक ओमप्रकाश तंवर, मोहनलाल कुड़िया, सुरेश कुमार तंवर, कैलाश भंसाली, शंकर लाल फुलवारिया, खेमचंद चौहान, किशन खोरवाल, घनश्याम चौहान, राकेश बोहरा, प्रकाश भट्ट, मुकेश जागरीवाल सहित समाज बंधु मौजूद रहे।

94
2289 views