logo

---राधेलाल साहू 📰 गढ़ाकोटा से बांदकपुर तक निकली भव्य नर्मदा जल अभिषेक पदयात्रा श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिव भक

---राधेलाल साहू

📰 गढ़ाकोटा से बांदकपुर तक निकली भव्य नर्मदा जल अभिषेक पदयात्रा
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

गढ़ाकोटा, 3 अगस्त। श्रावण मास के पावन अवसर पर गढ़ाकोटा नगर में धार्मिक उत्साह अपने चरम पर दिखाई दिया। रविवार की सुबह 5:00 बजे गढ़ाकोटा-पथरिया रोड से नर्मदा जल अभिषेक पदयात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ, जो कि बांदकपुर के पवित्र शिवधाम तक आयोजित की गई।

इस पदयात्रा में नगर व आस-पास के सैकड़ों श्रद्धालु, धर्म प्रेमी बंधु, माताएं एवं बहनें भक्ति भाव से शामिल हुए। हर-हर महादेव और ओम् नमः शिवाय के जयघोषों के साथ वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया।

इस भक्ति यात्रा का नेतृत्व पंडित श्री अभिषेक भार्गव, दिनेश, दीपा लहरिया, मनोज तिवारी (डब्बू भैया) — पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गढ़ाकोटा ने किया। साथ ही नगर के समस्त वार्ड मेंबर भी पूर्ण श्रद्धा के साथ पदयात्रा में सम्मिलित हुए। भक्तों ने नर्मदा जल लेकर बांदकपुर मंदिर पहुँचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।

पदयात्रा के मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए जलपान व विश्राम की व्यवस्था स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई, जिससे जनसेवा की भावना भी झलकती रही।

श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता की मिसाल बनी यह पदयात्रा, क्षेत्र में लंबे समय तक श्रद्धालुओं के हृदय में भक्ति की अमिट छाप छोड़ गई।

📸 रिपोर्टर: राधेलाल साहू, गढ़ाकोटा

14
307 views