logo

श्रीगंगानगर के विधायक राजकुमार गौड़ ने विधायक कोटे से 3 करोड रुपए वैक्सीनेशन के लिए दिए और बोला यह

गंगानगर के विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि आम लोगों पर वैक्सीनेशन का भार नहीं आना चाहिए 18 से 45 वर्ष की उम्र तक के सभी लोगों को फ्री वैक्सीनेशन मिले 3 करोड रुपए विधायक की कोटे से  दिए हैं ।

साथ ही लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । मास्क लगाकर रखें और लॉक डाउन की पालना करें भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें घबराए नहीं कोरोना से हमें मिलकर लड़ना होगा।

72
14782 views