बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज द्वारा हरिद्वार में पार्थिवेश्वर पूजा का आयोजन
खबर:लोकेश शर्मा मेहंदीपुरबालाजी , भूपतिवाला — बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज द्वारा हरिद्वार के भूपति वाला क्षेत्र में भव्य पार्थिवेश्वर पूजा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और भगवान भोलेनाथ का पार्थिव रूप में पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
पूजन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत रूप से 108 पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर उनका अभिषेक किया गया। महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने शिवभक्तों को शिव तत्व की महिमा बताई और कहा कि पार्थिवेश्वर पूजन से सभी प्रकार के पापों का नाश होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।