उत्तर प्रदेश जिला गोंडा -11 लोगों की मौत, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो
बताया जा रहा है कि हादसे के समय हल्की बारिश हो रही थी। नहर के किनारे की सड़क फिसलन भरी थी और बेहद संकरी भी। बोलेरो को साइड से गुजारने की कोशिश के दौरान अचानक वाहन फिसलकर नहर में पलट गया। वाहन पानी में पूरी तरह डूब गया। इससे सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिर गई. इस दौरान 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बोलेरे में 15 लोग सवार थे.