logo

योगी जी के सहारनपुर का कार्यक्रम

*सहारनपुर*

*4th जुलाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम सहारनपुर में*

*मुख्यमंत्री का विधिवत सरकारी कार्यक्रम मिनट टू मिनट जारी*

*कुल पांच घंटे 10 मिनट जनपद सहारनपुर में रहेंगे मुख्यमंत्री*

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सुबह 10.30 पर पहुंचेंगे एयरपोर्ट सरसावा पर 10.50 पर आगमन पुलिस लाइन यहां से सड़क मार्ग द्वारा सर्किट हाउस में 11 बजे आगमन*

*11.30 से 12.30 बजे तक सर्किट हाउस में मंडल अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ लोक निर्माण/ पर्यटन विभाग नगर विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे*

*दिन में 12.30 से 1.30 तक विकास और कानून व्यवस्था पर मंडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक*

*दिन में 1.30 से 2.00 बजे तक का समय आरक्षित*

*दिन में 2.00 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान 2.05 मिनट पर आगमन जाहरवीर नवनिर्मित स्थल पर पूजा अर्चना करेंगे तत्पश्चात दिन में 2बज कर 25 मिनट पर प्रस्थान जाहजवीर स्थल से जनमंच के लिए दिन में 2.40 पर आगमन जनमंच पर जहां पर विभिन्न निर्माण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे जहां से दिन में 3.बज कर 40 मिनट पर मेरठ के लिए प्रस्थान करेंगे*
@@महेश सेठी @@-

5
284 views