
बाण माताजी मगरीवाड़ा की चतुर्थ वर्षगांठ की तैयारियाँ शुरू, 30 सितंबर को होगी भव्य भजन संध्या
मगरीवाड़ा – श्री बाण माताजी युवा टीम मगरीवाड़ा द्वारा माता जी के मंदिर की चतुर्थ वर्षगांठ को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। टीम ने एक बैठक कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की और विभिन्न सदस्यों को ज़िम्मेदारियाँ सौंपी।
इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि 30 सितंबर 2025 को एक विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक श्री हेमराज गोयल एंड पार्टी अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं, 1 अक्टूबर 2025 को मंदिर की वर्षगांठ धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत मंदिर की विशेष सजावट, नवरात्रि के दौरान श्रृंगार, और लाइव आरती दर्शन की भी व्यवस्था की जाएगी। बैठक में गोविंद रावल, कमल सिंह, राजू प्रजापति, दशरथ सिंह, दिग्विजय सिंह, प्रकाश कुमार, ओमकार सिंह, अमृत भाई संत, गोवाराम समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
ईश्वर प्रजापति ने जानकारी दी कि बाण माताजी युवा टीम मगरीवाड़ा बीते पांच वर्षों से सेवा कार्यों में सक्रिय है, और हर वर्ष माता जी की वर्षगांठ को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। टीम द्वारा हर त्योहार पर मंदिर सजावट, भक्ति आयोजन और नियमित श्रृंगार-आरती का भी आयोजन किया जाता है।