logo

दांतीवाड़ा: पांथावाड़ा गांव में GNM एडमिशन के नाम पर सात छात्रों के साथ धोखाधड़ी, ओरिजिनल डॉक्यूमेंट छीनने का आरोप

पांथावाड़ा गांव (दांतीवाड़ा) में GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) कोर्स में एडमिशन दिलाने का लालच देकर सात छात्रों से धोखाधड़ी की गई है। आरोप है कि लाखनासर के पीयूष डाभी और अल्पेश डाभी ने छात्रों से उनके ओरिजिनल दस्तावेज ले लिए और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की।

पीड़ित छात्रों ने पांथावाड़ा पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी उनके दस्तावेज लौटाने से इनकार कर रहे हैं और मानसिक दबाव बना रहे हैं।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय स्तर पर इस घटना को लेकर आक्रोश है और लोगों ने छात्रों को न्याय दिलाने की मांग की है।

28
1742 views