logo

लाहचुरा प्रधान अनिल कुमार वर्मा ने आवास के नाम पर की अवैध बसूली ग्रामीणों ने बताया

जालौन जनपद के ग्राम पंचायत लाहचूरा मे ग्राम प्रधान अनिल कुमार बर्मा ने आवास के नाम पर की अवैध बसूली बता दे कि आज गांव की गरीब ब बृदध महिला कृष्ण मूर्ति ने मीडिया के पत्रकार रज्जन शाह व पडोसी धीरेन्द्र सिंह को बताय कि करीब एक साल पहले ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने हमसे दस हजार रुपया सरकारी आवास करवाने के लिए ले लिए थे न ही आवास आया और न ही मेरा पैसा बापस कर रहे है मेरा घर पूरा बारिस से गिर गया है ग्राम प्रधान लाहचुरा भ्रष्टाचार में लुप्त आला अधिकारियों की मिलीभगत से गाँव के लोगों को लूटा का रहा है सरकारी योजनाओं के नाम पर गाँव के लोगों ने जिला अधिकारी से जाँच कराने की मांग की प्रधान के खिलाफ आला अधिकारी मौन

76
3847 views