कागजी स्मार्ट सिटी की जर्जर सड़के जनता का अनोखा प्रदर्शन
कानपुर- जगह-जगह टूटी पड़ी सड़कों, अधबनी पुलियों और बदहाल ड्रेनेज सिस्टम ने बरसात में स्मार्ट सिटी की पोल खोलकर रख दी है। स्मार्ट सिटी के रेंगते काम की वजह से शहर की तमाम सड़कें टूटी पड़ी हुई हैं। बर्रा 8 स्कूल जाते वक्त सड़क पर हुए गड्ढे में भरे पानी में गिरी बेटी तो पिता का फूटा गुस्सा
नाराज पिता ने टूटी जर्जर सड़क में भरे पानी में चटाई और तकिया लगा कर किया अनोखा प्रदर्शन।राम गोपाल चौराहे से आनंद साउथ सिटी तक सड़क पूरी तरह से गड्ढे कीचड युक्त पूरी तरह से क्षतिग्रस्त जिसमें आए दिन स्कूली बच्चों के साथ आम जनता गिर कर घायल हो रही है।शहर के सांसद,विधायक और अधिकारियों से सड़क बनवाने का किया निवेदन किया।कानपुर में, "स्मार्ट सिटी" परियोजना के तहत सड़कों की हालत खराब है, खासकर कुछ क्षेत्रों में. कई जगहों पर सड़कें धंस गई हैं और लीकेज की समस्याएँ हैं, जिससे राहगीरों और वाहनों को परेशानी हो रही है. इसके अलावा, कुछ सड़कों पर फुटपाथों में भी खामियां पाई गई हैं, जैसे कि वाटर लाइन के वाल्व और गैप, जो दिव्यांगों के लिए समस्याएँ पैदा कर सकते हैं