नदबई तहसील के गांव अरौदा में आज सुबह से हुए इंद्र देव महरवान ,
लगा तार वर्षा
अरौदा में लोगों हो रही है आने जाने परेशानी ओर जन जीवन पशुओं आ रही दिक्कत एवं आम रास्ते हो रहा कीचड़ पानी की जल भरवा से हुए लोग हो रहे है परेशान l वाड नंबर 02 का रास्ता है खराब।
आगे बच्चों का स्कूल इसी रस्ते पर पड़ता जिससे बच्चों को आने जाने में बहुत तकलीफ होती। पानी का सही निकास नहीं होने से पूरा रास्ता पानी से घिर जाता है जिससे आमजन और बच्चे लोगों को बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ता है ।
जिससे बच्चों के घायल होने की समस्या बनी रहती है , इस विषय पर न तो कोई सरपंच ध्यान देता है न ही बार्ड मेंबर।