logo

भ्रामक बातों से ग्राहकों को डरा धमका कर स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश

11.06.2025 को ग्रीनवुड कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड, आबाचापाडा, नंदौरे, देवखोप, पालघर, मे MSEDCL और अदानी वालों का ठेकेदार (कथित तौर पर) राव इलेक्ट्रिकल टैमोडे पालघर द्वारा स्मार्ट मीटर चेंज करने के लिए आता है, और हमें (Greenwoods CHS Ltd) MSEDCL का एम्पलाई बताता हैI सोसायटी को बोलता है कि, उसे 1 फौल्टी मीटर चेंज करने के लिए परमिशन चाहिए, तो सोसाइटी उसे परमिशन देती है, लेकिन वह व्यक्ति पूरे सोसायटी का मीटर बदलने की कोशिश करता हैI जब हम उसका विरोध करते हैं तो वहां हमको बोलता है कि, मैं कल वापस आकर बदले हुए मीटर को वापस से लगा लूंगा, लेकिन अभी तक वह लोगों ने पुराने मीटर फिर से नहीं लगाए हैंI फिर हमने 28.06.2025 को MSEDCL में शिकायत पत्र दिया, जिसका MSEDCL की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है

कल दिनांक 31.07 2025 को राव इलेक्ट्रिकल पालघर टेबोड़े से ज्ञानेश्वर राव उसका मोबाइल नंबर 9321429794 आकर सोसायटी के गेट से सिक्योरिटी से फोन कराता है कि उसे किसी (मोरे) का फॉल्टी मीटर चेंज करना है, और वह MSEDCL से आया हुआ हैI उसे MSEDCL से अमोल ने भेजा हैI ऐसा उसने सिक्योरिटी गेट पर से फोन करके बताया, और वह फॉल्टी मीटर बदलना हैI उसका परमिशन चाहिए, तो हमने उसे वह फॉल्टी मीटर बदलने की परमिशन दी, वह गेट के अंदर जाने के बाद मीटर रूम में फिर से पुराने सारे मीटर बदलने की कोशिश करने लगा, जब हमने उसे रोकने की कोशिश की और उसे पूछा कि वह MSEDCL से आया है तो सारे मीटर क्यों चेंज कर रहा है, और पुराने मीटर क्यों लेकर जा रहे हैं, तो उसके पास कोई जवाब नहीं था I फिर हमने उसके पास से उसकी ID कार्ड, MSEDCL का अथॉरिटी लेटर, कांट्रेक्टर का लाइसेंस मांगा तो वह हमें उस समय कुछ भी नहीं दिखा सकाI और हमें गोल-गोल बातें करके घुमाने, लगा जिससे हमें यह लगता है कि, वह चोरी करने के इरादे से आया था I

आज हम लोगों ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की हैI और पालघर पुलिस निरीक्षक से निवेदन किया हैं कि इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही की जाएI जिससे कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो, और ठेकेदार द्वारा ग्राहकों को डराया भी जा रहा है कि अगर तुम मीटर नहीं बदलोगे तो आपका लाइट का कनेक्शन कट कर दिया जाएगा, आपको MSEDCL के चक्कर काटने पड़ेंगे, और तो और आपके ऊपर पुलिस केस भी हो सकता है, इस तरह की भ्रामक बातों से ग्राहकों को डरा धमका कर स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश की जा रही है I


58
1172 views