
नागरिक अस्पताल सराहाँ में डॉक्टरों के 9 पद रिक्त, पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने मुख्यममंत्री को भेज ज्ञापन।
नागरिक अस्पताल सराहाँ में डॉक्टरों के 9 पद रिक्त, पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने मुख्यममंत्री को भेज ज्ञापन। सराहाँ (सिरमौर )
उपमंडल पच्छाद मुख्यालय का नागरिक अस्पताल सराहाँ में डॉक्टरों के पद रिक्त होने चलते खुद ही बीमार पड़ा है। लोंगों की बार बार मांग के वाबजूद भी अभी तक इस नागरिक अस्पताल में मात्र दो ही डॉक्टर्स उपलब्ध हैं। मतलब की पच्छाद उपमंडल की 34 पंचायतों सहित हरियाणा राज्य के मोरनी क्षेत्र की करीब दो से तीन पंचायतें भी इसी अस्पताल के भरोसे हैं। अस्पताल में 11 डॉक्टर्स के पद स्वीकृत हैं जिस मे से केवल दो ही डॉक्टर्स दिन रात सेवाएँ देने के लिए मजबूर हैं।
पच्छाद की जनता स्वास्थ्य सेवाओं से परेशान चल रही है। इसी समस्या को लेकर आज पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने नागरिक चिकित्सालय सराहाँ में डॉक्टरों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने तथा लोक निर्माण विभाग मंडल पच्छाद की सड़कों की दुर्दशा बारे एसडीएम पच्छाद के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। दिए ज्ञापन में विधायक ने कहा कि इस अस्पताल के अंतर्गत पच्छाद क्षेत्र की 34 से 40 पंचायतें लाभान्वित होती हैं। इस स्वास्थ्य के अंदर में चिकित्सकों के 11 पद स्वीकृत हैं परंतु इस अस्पताल में केवल दो ही चिकित्सक उपलब्ध हैं इस कारण इन पंचायत के लगभग 50,000 नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
रीना कश्यप ने कहा कि यहाँ डॉक्टर्स न होने कारण लोंगों को स्वास्थ्य सुविधा नही मिल पा रही है। लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए यहाँ से नाहन, सोलन,शिमला या चंडीगढ़ मरीजों को ले जाना पद रहा है। यहाँ तक की बहुत से लोगों की रास्ते में ही उपचार न मिलने के कारण मौत हो रही है। विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है की शीघ्र अति शीघ्र सभी डॉक्टर्स के सभी पदों भरें ताकि इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
वहीं विधायक रीना कश्यप ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पच्छाद की विभिन्न सड़को विशेष कर सराहाँ – चंडीगढ़, डूंगाघाट किला -कलांच, सराहाँ - मंडी खडाना, कांगर- मडीघाट –सुल्तानपुर, बागथन -लाणा म्युं, नैनाटिक्कर – ढंगयार, नैनाटिक्कर-डकोत्थर तथा मडीघाट - बागथन आदि सड़कों की दशा बहुत खराब है। इससे किसानों व बागवानों अपनी नकदी फसलों को मंडी तक पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इन सड़कों को यथाशीघ्र दुरुस्त किया जाये ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। विधायक रीना कश्यप ने कहा कि वह इन मुद्दों को विधानसभा सत्र में उठाएंगी।
रीना कश्यप ने मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम सर आग्रह करते हुए कहा कि इन पदों को शीघ्र भरा जाये तथा सड़कों को जल्द दुरुस्त किया जाये ताकि यहाँ की जनता को आंदोलन करने के लिए मजबूर न होना पड़े।
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव भंडारी, बीडीसी पच्छाद अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू, व्यापार मंडल सराहाँ कुनाल गर्ग, प्रकाश भाटिया, जगदीश अत्री, सुरेन्द्र चौहान सहित दर्जनों स्थानीय लोग उस्थित रहे।