logo

प्रयागराज में गंगा यमुना के जल स्तर बढ़ने से शहरी और ग्रामीण इलाकों में भरा पानी

ब्रेकिंग न्यूज प्रयागराज
रिपोर्टर धर्मानंद पांडेय
प्रयागराज में गंगा यमुना के जल स्तर बढ़ने से शहरी और ग्रामीण इलाकों में भरा पानी हज़ारों घर आए चपेट में
प्रयागराज में गंगा यमुना के जलस्तर के बढ़ने से बाढ़ जयेगी स्थिति बनीं हुयी है शहरी इलाकों में दारागंज ,मोरी मार्ग ,सलोरी ,छोटा बघारा ,राजापूर सभी जगह जल मग्न हो गया जहां पर लोगों को नाविकों की सहायता से जरूरी समान पहुचा रहे प्रसाशन के लोग और ग्रामीण इलाकों में झुसी थाना के अंतर्गत आने वाले कई गाव हेतापट्टी बदरा सोनौटी आदि गाव में पानी भर गया है जहां पर आने जाने का सम्पर्क टूट गया है बाढ़ का पानी अभी खतरे के निशान से सिर्फ 1 सेंटी मीटर ही रह गया है

4
142 views