logo

नगर में होगा लाखों रुपए का भूमि पूजन और लोकार्पण मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री करेंगे शिरकत

ताल:- रतलाम जिले की ताल नगर परिषद एक नई इबारत लिखने जा रही है जिसके तहत ताल नगर परिषद के तत्वावधान में दिनांक 3 अगस्त 2025 को कृषि उपज मंडी समिति ताल के प्रांगण में दोपहर 2.30 बजे नगरीय विकास और आवास विभाग के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में अमृत 2.0 योजना के तहत पेयजल कार्य , पेयजल टंकी ,डिस्ट्रीब्यूशन लाइन, एवं सम्पवेल निर्माण लागत 313 लाख, एस बी एम 2.0 के अंतर्गत लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट कार्य लागत 355 लाख का भूमि पूजन साथ ही कायाकल्प 2.0 के अंतर्गत सी सी रोड गोल्डी मेडिकोज से हिंगलाज माता मंदिर और मेड़त वाल जी के आवास से मंडावल दरवाजा तक लागत 53.74 लाख, मुख्यमंत्री शहरी अधोसरंचना विकास योजना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर सी सी रोड एवं नाली निर्माण लागत 57.33 लाख मुख्यमंत्री शहरी अधोसरंचना विकास योजना अंतर्गत मन्नू यति के रहवासी क्षेत्र में सी सी रोड निर्माण लागत 12.52 लाख उक्त जानकारी देते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्री मुकेश परमार ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लोक प्रिय सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी करेंगे विशेष आतिथ्य आलोट विधान सभा सदस्य श्री चिंतामणि मालवीय, पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत रतलाम श्री राजेश परमार, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष श्री शुभम राठौर का रहेगा
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील श्री मुकेश परमार अध्यक्ष नगर परिषद ताल,श्री मति अर्चना राठौड़ उपाध्यक्ष नगर परिषद ताल श्री गौरव शर्मा सी एम ओ नगर परिषद ताल सहित पार्षद श्री मति शमीम खान, श्री मति नेहा पोरवाल, श्री मति बनो बी मेव, श्री अनिल परमार, श्री दिनेश माली श्री बंकट राठौर,श्री पवन मोदी,पंकज शुक्ला, मेहरबान अली, श्री मति विनीता परमार, श्री मति नगमा मिर्जा, श्री मति अक्ल बी मेव श्री मति नर्गिस खान सहित परिषद के कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है

57
3007 views