सराहां सिविल अस्पताल में डॉक्टर के 9 पद खाली होने को लेकर जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा की अध्यक्षता में एसडीएम पच्छाद से एक प्रतिनिधिमंडल मिला।
सराहां 2 अगस्त सराहां सिविल अस्पताल में डॉक्टर के 9 पद खाली होने को लेकर जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा की अध्यक्षता में एसडीएम पच्छाद से एक प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि सराहां सिविल अस्पताल में पिछले कई सालों से डॉक्टर के 11 में से 9 पद खाली पड़े हुए हैं जिस कारण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम पच्छाद को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इस सिविल अस्पताल में उपचार करने के लिए क्षेत्र की 34 पंचायत के मरीज अपना उपचार करने आते हैं परंतु डॉक्टरों की कमी के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने राज्य सरकार व विभाग से मांग की कि शीघ्र ही सराहां सिविल अस्पताल में डॉक्टर के खाली पड़े पदों को भरा जाए ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि इस सिविल अस्पताल में 50 बेड लगे हुए हैं परंतु डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों को अपने उपचार करने के लिए नाहन व सोलन जाना पड़ रहा है इस सिविल अस्पताल को चलाने के लिए डेपुटेशन पर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दूसरी सीएचसी से डॉक्टर को बुलाकर अस्पताल को चलाया जा रहा है जबकि जिन पीएचसी से डॉक्टर को बुलाया जाता है वह भी खाली हो जाती है और वहां की स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो जाती है। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री व उच्च अधिकारी को भी ज्ञापन भेजा है। प्रतिनिधि मंडल में जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजय शर्मा, सराहां पंचायत प्रधान सुरती चौहान, बनाहा धिनी पंचायत प्रधान अरुणा शर्मा, व्यापार मंडल प्रधान कुणाल गर्ग, गुरु मोहन सिंह, विनोद शर्मा, ऋषभ शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।